Senior Citizen Saving Scheme 2024 में अब 11% तक मिलेगा ब्याज | Bonus Interest in Post office SCSS 2024

नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं Senior Citizen Saving Scheme के बारे में। अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक है और पोस्ट ऑफिस की Senior Citizen Saving Scheme में निवेश करते हैं तो 1 अप्रैल 2024  से अब आपको 11% बोनस इंटरेस्ट मिल सकता है, अर्थात  3% का एक्स्ट्रा फायदा आपको मिल सकता है, जो कुल 11 पर्सेंट तक आप सीनियर सिटीजन स्कीम से कमा सकते हैं। 

दोस्तों इसके लिए आप 30 लाख रुपए तक इस स्कीम के अंदर निवेश कर सकते हैं और इसमें कैसे आप बोनस इंटरेस्ट कमाएंगे, कैसे आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा इसको जानने के लिए आपको यह लेख को पूरा पढ़ना होगा। न सिर्फ आपको पढ़ना है बल्कि आपको अपने दोस्तों और परिवार को भी शेयर भी करना है ताकि यह जानकारी उन्हें भी मिले और वह भी आपकी तरह 3% एक्स्ट्रा कमाए। 


Senior Citizen Saving Scheme 2024


Table of Contents


नई Features of SCSS 2024 

Senior Citizen Saving Scheme में कौन लोग निवेश कर सकते हैं। 

तो इस योजना में वो लोग निवेश कर सकते हैं जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। अगर आप सीनियर सिटीजन है तभी इस स्कीम में निवेश कर पाएंगे। अगर आपकी उम्र 60 से कम है तो उस केस में आप Senior Citizen Saving Scheme में निवेश नहीं कर पाएंगे। यानी बोनस इंटरेस्ट का फायदा उन लोगों को नहीं मिलेगा। 


New Interest Rate of Senior Citizen Saving Scheme 2024 

दोस्तों ,इस स्कीम के अंदर 1 अप्रैल 2024  से जो ब्याज दरें हैं वो आपको 8.2%  के हिसाब से वार्षिक रूप से दिया जाएगा। जो ब्याज दर जनवरी से लेकर मार्च तक थी वही ब्याज दर आपको अप्रैल से लेकर जून महीने में दी जाएगी। लेकिन ये जो इंटरेस्ट है वो आपको तिमाही दिया जाएगा। हर तिमाही में आपका जो इंटरेस्ट है वो आपके खाते में जमा कर दिया जाएगा। 

मान कर चलिए अगर आपने अकाउंट जनवरी में खुलवाया है तो उस केस में आपका जो इंटरेस्ट है, 1 अप्रैल को ड्यू हो जाएगा यानी आपको मिल जाएगा। 1 अप्रैल हो गया या 1 जुलाई हो गई या फिर 1 अक्टूबर हो गया या फिर 1 जनवरी, इस हिसाब से आपको हर तिमाही में  इंटरेस्ट मिल जाएगा। दोस्तों ये इंटरेस्ट जो है वह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी वजह से ही आपको बोनस इंटरेस्ट दिया जाएगा जो हम आगे समझेंगे। 


Minimum and Maximu Investment on SCSS 2024 

मिनिमम इन्वेस्टमेंट आप जो इसमें एक हज़ार रुपए तक कर सकते हैं और मैक्सिमम डिपॉजिट की बात करें तो ₹30 लाख तक इसमें जमा कर सकते हैं। पहले ये लिमिट 15 लाख थी, जिसको सरकार ने बढ़ाकर ₹30 लाख कर दी। 

ध्यान रखिएगा आप कितनी भी संख्या में  सीनियर सिटीजन अकाउंट खुलवा सकते हैं, लेकिन एक बार पैसा जमा कर देते हैं एक अकाउंट खुलवा कर तो उस केस में आप वापस उस अकाउंट के अंदर पैसा जमा नहीं कर सकते। 

उदाहरण के लिए अगर ₹10 लाख से आपने एक अकाउंट खुलवा दिया तो ऐसा नहीं है कि उस अकाउंट में फिर से ₹10 लाख करके आप अकाउंट चलाएं। आपको दूसरा अकाउंट खुलवाना होगा उसी पोस्ट ऑफिस में। तब आप जो है ₹10 लाख निवेश कर सकते हैं। 

अगर एक बार में आपने ₹30 लाख डाल दिए तो 30 लाख से ज्यादा का आप निवेश नहीं कर पाए। इसके अलावा इंटरेस्ट की बात करें तो जो भी इंटरेस्ट आपको मिलेगा वो आपके लिए टैक्सेबल होगा। इन्वेस्टमेंट जो आप कर रहे हैं ₹30 लाख, उस पर  डेढ़ लाख की छूट मिल जाती है। इंटरेस्ट अगर आपका 50,000 से ज्यादा हुआ, तब टैक्सेबल हो जाएगा और टीडीएस भी डिडक्ट किया जाएगा। टीडीएस से बचना है तो फॉर्म 15H आपको जमा करना होगा। 


Pre mature withdrawl rules 

प्री मेच्योर विड्रॉल की भी कंडीशन दी गई है। आप एक साल के अंदर, 1 से 2 साल के बीच में, 2 से 5 साल के बीच में  प्रीमैच्योर विड्रॉ करवा सकते हैं, कुछ पेनल्टी के साथ। यानी आपको 1% से  1.5% परसेंट कम इंटरेस्ट करके ब्याज दिया जाएगा। 


Maturity period of Senior Citizen Saving Scheme

मैच्योरिटी की बात करें तो पांच साल की मैच्योरिटी पीरियड इसमें रखी गई है। आप इस अकाउंट को तीन तीन साल के लिए कितने भी बार एक्सटेंड करवा सकते हैं। 


यह भी पढ़ें :

हर महीने ₹18500 पाने के लिए कितना निवेश करना पड़ेगा

PLI Whole Life Assurance policy Benefits

सबसे ज्यादा फायदा और ब्याज देने वाली स्कीम 


How to Earn Bonus Interest in Senior Citizen Saving Scheme

दोस्तों , ऊपर हमने बात की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की विषेशताओं के  बारे में। अब बात करते हैं उस बोनस इंटरेस्ट के बारे में जो आप लोगों को मिलनेवाला है। आइए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप एक्स्ट्रा इंटरेस्टया बोनस इंटरेस्ट कमा सकते हैं। 

दोस्तों सीनियर सिटीजन अकाउंट अगर आप खुलवाते हैं यानी 30 लाख रुपए इसमें आप जमा करते हैं पाँच साल के लिए तो उस केस में 8.2% के हिसाब से आपको ब्याज दिया जाएगा। यानी पूरे पांच साल के अंदर आपको जो ब्याज दिया जाएगा ₹12,30,000 होगा। 

अब ये 12,30,000 हज़ार रुपए जो आपके पांच साल का इंटरेस्ट यानी एक साल में आपको 246000 ब्याज दिया जाएगा। तिमाही की बात करें तो ₹61500 का और मासिक ब्याज की बात करें तो ₹20500  का इंटरेस्ट आपको हर महीने मिलने वाला है। 

अब ये जो यह मासिक ब्याज जो दिया जा रहा है ₹20500 , इसको अगर आप जमा करते हैं आवर्ती जमा खाते में यानी आपको एक नया पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाना है जिसका नाम है आवर्ती जमा खाता। इसके अंदर अगर आप निवेश करते हैं तो उस केस में आप एक्स्ट्रा बोनस इंटरेस्ट कमा सकते हैं। 

दोस्तों क्या है यह आवर्ती जमा खाता? कैसे आपको निवेश करना है? कितना एक्स्ट्रा इंटरेस्ट आपको मिलेगा एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं जिससे और आसानी से आपको समझ में आएगा। 

सबसे पहले बात करते हैं आवर्ती जमा खाता के बारे में जिसे हम आसान भाषा में RD भी कहते हैं। पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट में आपको 6.7 %  का ब्याज दिया जाता है। यानी यह ब्याज आपको पांच साल तक दिया जाएगा। इसमें कोई भी निवेश कर सकता है। जरूरी नहीं है आप सीनियर सिटीजन होने चाहिए। अगर आप सीनियर सिटीजन है तो भी इसमें निवेश कर पाएंगे। 

इसकी एक खास बात जो मुझे लगी है वो यह है कि इसमें आप कितना भी निवेश कर सकते हैं। इसमें कोई लिमिट नहीं है, लेकिन मिनिमम आपको ₹100 तक  निवेश करना पड़ेगा हर महीने। 

अब बात करते हैं इसकी मेच्योरिटी के बारे में, जो बहुत महत्वपूर्ण है और बहुत खास है। पांच साल की इसकी मैच्योरिटी रखी गई है। RD अकाउंट को आप पांच साल के बाद बंद करवा सकते हैं। लेकिन आप चाहे तो पांच साल के बाद और आगे पांच साल के लिए अकाउंट रख सकते हैं। 

यानी कुल 10 साल तक RD अकाउंट आप चला सकते हैं, जिसमें जो आपकी दूसरी अवधि होगी  उस पर ब्याज आपको मेच्योरिटी डेट का नहीं बल्कि जब आपने अकाउंट पहली बार खुलवाया था, तब जो ब्याज लग रहा था, वही ब्याज आपको दूसरी अवधि में यानी फर्दर एक्सटेंड पांच साल में दिया जाएगा। 

लेकिन RD अकाउंट के अंदर आपको ओपन डेट, अर्थात  आपने जब RD अकाउंट  खुलवाया था तब का जो ब्याज है वही ब्याज आपको दिया जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि 6.7% यानी आज की दिनांक पर आप अकाउंट खुलवाते हैं और पांच साल के बाद अगर सरकार ने उस रेट को कम कर दिया यानी चार परसेंट कर दिया, पांच परसेंट कर दिया तभी भी आपको आरडी अकाउंट पर 6. 7 % ही ब्याज दिया जाएगा। यह इसकी खासियत है। 

दोस्तों, आइए अब नीचे दी गयी हुई टेबल के माध्यम से समझते हैं कि कैसे आप इसमें बोनस इंट्रेस्ट कमा सकते हैं, कैसे एक्स्ट्रा इंटरेस्ट कमा सकते हैं। 


If Invest in SCSS scheme for 5 Years

Particulars Figures
Total Deposit in SCSS 3000000
Rate of Interest 8.20%
Term of period 5 years
Yearly Interest 246000
Monthly Interest 2050


सबसे पहले बात करते हैं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 30 लाख रुपए अगर आप जमा करते हैं तो इसमें पांच साल में जो ब्याज आपको दिया जाएगा वह होगा ₹12,30,000। यानी साल की बात करें तो ₹ 246000 और हर महीने की बात करें तो ₹20500 

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में पांच साल के बाद जब मैच्योरिटी आएगी तो कुल अमाउंट आपके पास जो होगा वह होगा ₹4230000। जो ब्याज आपको मिल रहा है हर क्वार्टर में और 30 लाख रुपए आपने जो जमा किए हैं। अब ये जो 20500 है अगर आप हर महीने आवर्ती जमा खाते में यानी रिकरिंग डिपॉजिट में जमा करतें हैं तो 6.7%  का आप एक्स्ट्रा फायदा ले सकते हैं। 


When Invest in SCSS + RD for 5 years

Particulars Figure
Now invest 20500 in RD 6.70% for 5 years
Total deposit on RD in 5 Years 1230000
Total Interest earned in RD 233000
Total amount payable in RD 1463000
Total amount payable (SCSS+RD) 300000+1230000+233000 4463000
Total Interest (SCSS+RD) in 5 years 1463000
Total Interest (SCSS+RD) in 1 year 292600
Effective rate of interest (292600/30lakh) 9.75%


When Invest in SCSS + RD Scheme for 10 years (No deposit after 5 years)

Particulars Figure
Now invest 20500 in RD 6.70% for 5 years
Total deposit on RD in 10 Years 1230000
Total Interest earned in RD 809500
Total amount payable in RD 2039500
Total amount payable (SCSS+RD) 300000+1230000+809500 5039500
Total Interest (SCSS+RD) in 10 years 2039500
Total Interest (SCSS+RD) in 1 years (1230000/5years) + (809500/10 years) 326950
Effective rate of interest (326950/30lakh) 10.90% approx 11%




Vinod Pandey

About the Author: Vinod is an experienced content writer with over 7 years of experience in crafting engaging and informative articles. His passion for reading and writing spans across various topics, allowing him to produce high-quality content that resonates with a diverse audience. With a keen eye for detail and a commitment to excellence, Vinod consistently delivers top-notch work that exceeds expectations.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने